सफलता जीवन में खुशियाँ पहुंचाती हैं परन्तु उस सफलता को पाने के लिए उसे संघर्ष करना पड़ता है..जब सोने को आग में तपाते हैं तभी उस में निखार आता है ! संघर्ष की उन घड़ियों में उसे आगे मिलने वाली सफलता को याद कर के अपना जोश बढ़ाना चाहिए....सफलता अर्थात जीत तभी उसे हासिल होगी!! व्यक्ति उन खुशियों को तभी महसूस करता है जब उसने उसे हासिल करने के लिए अपनी जी-जान लगाई हो ... इसलिए किसी भी तूफ़ान से घबराये बिना उसका सामना करना चाहिए ताकि किनारे तक पहुँच पाये और इस जीवन को सार्थक बना पाये ..
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें