kunj
शुक्रवार, 22 फ़रवरी 2013
सोमवार, 5 मार्च 2012
शनिवार, 3 मार्च 2012
वचन
वचन :- संज्ञा शब्द के जिस रूप से यह ज्ञात हो कि वह एक के लिए प्रयुक्त हुआ है या एक से अधिक के लिए , उसे वचन कहते हैं ।
वचन के प्रकार :- वचन के दो भेद होते हैं :-
१.एकवचन २.बहुवचन
१.एकवचन :- जिस शब्द से एक ही व्यक्ति या वस्तु का बोध हो ,उसे एकवचन कहते हैं । जैसे - लड़का ,पुस्तक ,केला,गमला,चूहा ,तोता आदि।
२.बहुवचन :- जिस शब्द से एक से अधिक संख्या का बोध हो,उसे बहुवचन कहते है। जैसे- लड़के ,पुस्तके,केले,गमले,चूहे,तोते आदि।
एकवचन से बहुवचन बनाने के नियम :-
१.आकारांत पुलिंग शब्दों के 'आ' को 'ए' कर देते हैं । जैसे -
एकवचन --------------------बहुवचन
लड़का .......................................लड़के
घोड़ा .........................................घोड़े
बेटा .........................................बेटे
मुर्गा ........................................मुर्गे
कपड़ा .....................................कपड़े
२.अकारांत स्त्रीलिंग शब्दों में 'अ' को 'एँ ' कर देते हैं । जैसे -
एकवचन --------------------बहुवचन
बात ........................................बातें
रात ......................................रातें
आँख ...................................आखें
पुस्तक ..............................पुस्तकें
३.या अंत वाले स्त्रीलिंग शब्दों में 'या' को 'याँ' कर देते हैं । जैसे -
चिड़िया ...........................चिड़ियाँ
डिबिया ...........................डिबियाँ
गुड़िया .............................गुड़ियाँ
चुहिया ............................चुहियाँ -_>.
४.आकारांत स्त्रीलिंग शब्दों के आगे 'एँ' लगा देते हैं । जैसे :-
कन्या .........................कन्याएँ
माता .........................माताएँ
भुजा .........................भुजाएँ
पत्रिका ......................पत्रिकाएँ
५.इकारांत स्त्रीलिंग शब्दों में या लगा देते हैं । जैसे -
जाति............................जातियाँ
रीति .............................रीतियाँ
नदी ..............................नदियाँ
लड़की..........................लड़कियाँ
६.स्त्रीलिंग शब्दों में अन्तिम उ,ऊ में ए जोड़कर दीर्घ ऊ का ह्रस्व हो जाता है। जैसे -
वस्तु ........................वस्तुएँ
गौ ............................गौएँ
बहु ..........................बहुएँ
७.कुछ शब्दों में गुण,वर्ण ,भाव आदि शब्द लगाकर बहुवचन बनाया जाता है। जैसे-
व्यापारी ........................व्यापारीगण
मित्र .............................मित्रवर्ग
सुधी ...........................सुधिजन
नोट - कुछ शब्द दोनों वचनों में एक जैसे रहते हैं । जैसे -पिता,योद्धा,चाचा ,मित्र,फल,बाज़ार,अध्यापक,फूल,छात्र,दादा,राजा,विद्यार्थी आदि।
वचन के प्रकार :- वचन के दो भेद होते हैं :-
१.एकवचन २.बहुवचन
१.एकवचन :- जिस शब्द से एक ही व्यक्ति या वस्तु का बोध हो ,उसे एकवचन कहते हैं । जैसे - लड़का ,पुस्तक ,केला,गमला,चूहा ,तोता आदि।
२.बहुवचन :- जिस शब्द से एक से अधिक संख्या का बोध हो,उसे बहुवचन कहते है। जैसे- लड़के ,पुस्तके,केले,गमले,चूहे,तोते आदि।
एकवचन से बहुवचन बनाने के नियम :-
१.आकारांत पुलिंग शब्दों के 'आ' को 'ए' कर देते हैं । जैसे -
एकवचन --------------------बहुवचन
लड़का .......................................लड़के
घोड़ा .........................................घोड़े
बेटा .........................................बेटे
मुर्गा ........................................मुर्गे
कपड़ा .....................................कपड़े
२.अकारांत स्त्रीलिंग शब्दों में 'अ' को 'एँ ' कर देते हैं । जैसे -
एकवचन --------------------बहुवचन
बात ........................................बातें
रात ......................................रातें
आँख ...................................आखें
पुस्तक ..............................पुस्तकें
३.या अंत वाले स्त्रीलिंग शब्दों में 'या' को 'याँ' कर देते हैं । जैसे -
चिड़िया ...........................चिड़ियाँ
डिबिया ...........................डिबियाँ
गुड़िया .............................गुड़ियाँ
चुहिया ............................चुहियाँ -_>.
४.आकारांत स्त्रीलिंग शब्दों के आगे 'एँ' लगा देते हैं । जैसे :-
कन्या .........................कन्याएँ
माता .........................माताएँ
भुजा .........................भुजाएँ
पत्रिका ......................पत्रिकाएँ
५.इकारांत स्त्रीलिंग शब्दों में या लगा देते हैं । जैसे -
जाति............................जातियाँ
रीति .............................रीतियाँ
नदी ..............................नदियाँ
लड़की..........................लड़कियाँ
६.स्त्रीलिंग शब्दों में अन्तिम उ,ऊ में ए जोड़कर दीर्घ ऊ का ह्रस्व हो जाता है। जैसे -
वस्तु ........................वस्तुएँ
गौ ............................गौएँ
बहु ..........................बहुएँ
७.कुछ शब्दों में गुण,वर्ण ,भाव आदि शब्द लगाकर बहुवचन बनाया जाता है। जैसे-
व्यापारी ........................व्यापारीगण
मित्र .............................मित्रवर्ग
सुधी ...........................सुधिजन
नोट - कुछ शब्द दोनों वचनों में एक जैसे रहते हैं । जैसे -पिता,योद्धा,चाचा ,मित्र,फल,बाज़ार,अध्यापक,फूल,छात्र,दादा,राजा,विद्यार्थी आदि।
सोमवार, 23 जनवरी 2012
अशुद्ध वाक्यों के शुद्ध वाक्य
अशुद्ध वाक्यों के शुद्ध वाक्य
(1) वचन-संबंधी अशुद्धियाँ
अशुद्ध- शुद्ध
1. पाकिस्तान ने गोले और तोपों से आक्रमण किया।
अशुद्ध- शुद्ध
1. पाकिस्तान ने गोले और तोपों से आक्रमण किया।
पाकिस्तान ने गोलों और तोपों से आक्रमण किया।
2. उसने अनेकों ग्रंथ लिखे।
2. उसने अनेकों ग्रंथ लिखे।
उसने अनेक ग्रंथ लिखे।
3. महाभारत अठारह दिनों तक चलता रहा।
3. महाभारत अठारह दिनों तक चलता रहा।
महाभारत अठारह दिन तक चलता रहा।
4. तेरी बात सुनते-सुनते कान पक गए।
4. तेरी बात सुनते-सुनते कान पक गए।
तेरी बातें सुनते-सुनते कान पक गए।
5. पेड़ों पर तोता बैठा है।
5. पेड़ों पर तोता बैठा है।
पेड़ पर तोता बैठा है।
(2) लिंग संबंधी अशुद्धियाँ-
अशुद्ध -शुद्ध
1. उसने संतोष का साँस ली।
(2) लिंग संबंधी अशुद्धियाँ-
अशुद्ध -शुद्ध
1. उसने संतोष का साँस ली।
उसने संतोष की साँस ली।
2. सविता ने जोर से हँस दिया।
2. सविता ने जोर से हँस दिया।
सविता जोर से हँस दी।
3. मुझे बहुत आनंद आती है।
3. मुझे बहुत आनंद आती है।
मुझे बहुत आनंद आता है।
4. वह धीमी स्वर में बोला।
4. वह धीमी स्वर में बोला।
वह धीमे स्वर में बोला।
5. राम और सीता वन को गई।
5. राम और सीता वन को गई।
राम और सीता वन को गए।
(3) विभक्ति-संबंधी अशुद्धियाँ-
अशुद्ध शुद्ध
1. मैं यह काम नहीं किया हूँ।
(3) विभक्ति-संबंधी अशुद्धियाँ-
अशुद्ध शुद्ध
1. मैं यह काम नहीं किया हूँ।
मैंने यह काम नहीं किया है।
2. मैं पुस्तक को पढ़ता हूँ।
2. मैं पुस्तक को पढ़ता हूँ।
मैं पुस्तक पढ़ता हूँ।
3. हमने इस विषय को विचार किया।
3. हमने इस विषय को विचार किया।
हमने इस विषय पर विचार किया
4. आठ बजने को दस मिनट है।
4. आठ बजने को दस मिनट है।
आठ बजने में दस मिनट है।
5. वह देर में सोकर उठता है।
5. वह देर में सोकर उठता है।
वह देर से सोकर उठता है।
(4) संज्ञा संबंधी अशुद्धियाँ-
अशुद्ध शुद्ध
1. मैं रविवार के दिन तुम्हारे घर आऊँगा।
(4) संज्ञा संबंधी अशुद्धियाँ-
अशुद्ध शुद्ध
1. मैं रविवार के दिन तुम्हारे घर आऊँगा।
मैं रविवार को तुम्हारे घर आऊँगा।
2. कुत्ता रेंकता है।
2. कुत्ता रेंकता है।
कुत्ता भौंकता है।
3. मुझे सफल होने की निराशा है।
3. मुझे सफल होने की निराशा है।
मुझे सफल होने की आशा नहीं है।
4. गले में गुलामी की बेड़ियाँ पड़ गई।
4. गले में गुलामी की बेड़ियाँ पड़ गई।
पैरों में गुलामी की बेड़ियाँ पड़ गई।
(5) सर्वनाम की अशुद्धियाँ-
अशुद्ध शुद्ध
1. गीता आई और कहा।
(5) सर्वनाम की अशुद्धियाँ-
अशुद्ध शुद्ध
1. गीता आई और कहा।
गीता आई और उसने कहा।
2. मैंने तेरे को कितना समझाया।
2. मैंने तेरे को कितना समझाया।
मैंने तुझे कितना समझाया।
3. वह क्या जाने कि मैं कैसे जीवित हूँ।
3. वह क्या जाने कि मैं कैसे जीवित हूँ।
वह क्या जाने कि मैं कैसे जी रहा हूँ।
(6) विशेषण-संबंधी अशुद्धियाँ-
अशुद्ध शुद्ध
1. किसी और लड़के को बुलाओ।
(6) विशेषण-संबंधी अशुद्धियाँ-
अशुद्ध शुद्ध
1. किसी और लड़के को बुलाओ।
किसी दूसरे लड़के को बुलाओ।
2. सिंह बड़ा बीभत्स होता है।
2. सिंह बड़ा बीभत्स होता है।
सिंह बड़ा भयानक होता है।
3. उसे भारी दुख हुआ।
3. उसे भारी दुख हुआ।
उसे बहुत दुख हुआ।
4. सब लोग अपना काम करो।
4. सब लोग अपना काम करो।
सब लोग अपना-अपना काम करो।
(7) क्रिया-संबंधी अशुद्धियाँ-
अशुद्ध शुद्ध
1. क्या यह संभव हो सकता है ?
(7) क्रिया-संबंधी अशुद्धियाँ-
अशुद्ध शुद्ध
1. क्या यह संभव हो सकता है ?
क्या यह संभव है ?
2. मैं दर्शन देने आया था।
2. मैं दर्शन देने आया था।
मैं दर्शन करने आया था।
3. वह पढ़ना माँगता है।
3. वह पढ़ना माँगता है।
वह पढ़ना चाहता है।
4. बस तुम इतने रूठ उठे
4. बस तुम इतने रूठ उठे
बस, तुम इतने में रूठ गए।
5. तुम क्या काम करता है ?
5. तुम क्या काम करता है ?
तुम क्या काम करते हो ?
(8) मुहावरे-संबंधी अशुद्धियाँ-
अशुद्ध शुद्ध
1. युग की माँग का यह बीड़ा कौन चबाता है
(8) मुहावरे-संबंधी अशुद्धियाँ-
अशुद्ध शुद्ध
1. युग की माँग का यह बीड़ा कौन चबाता है
युग की माँग का यह बीड़ा कौन उठाता है।
2. वह श्याम पर बरस गया।
2. वह श्याम पर बरस गया।
वह श्याम पर बरस पड़ा।
3. उसकी अक्ल चक्कर खा गई।
3. उसकी अक्ल चक्कर खा गई।
उसकी अक्ल चकरा गई।
4. उस पर घड़ों पानी गिर गया।
4. उस पर घड़ों पानी गिर गया।
उस पर घड़ों पानी पड़ गया।
(9) क्रिया-विशेषण-संबंधी अशुद्धियाँ-
अशुद्ध शुद्ध
1. वह लगभग दौड़ रहा था।
(9) क्रिया-विशेषण-संबंधी अशुद्धियाँ-
अशुद्ध शुद्ध
1. वह लगभग दौड़ रहा था।
वह दौड़ रहा था।
2. सारी रात भर मैं जागता रहा।
2. सारी रात भर मैं जागता रहा।
मैं सारी रात जागता रहा।
3. तुम बड़ा आगे बढ़ गया।
3. तुम बड़ा आगे बढ़ गया।
तुम बहुत आगे बढ़ गए.
4. इस पर्वतीय क्षेत्र में सर्वस्व शांति है।
4. इस पर्वतीय क्षेत्र में सर्वस्व शांति है।
इस पर्वतीय क्षेत्र में सर्वत्र शांति है।
सदस्यता लें
संदेश (Atom)